जतारा – जन्म भूमि पर, जतारा नगर के बेटे, आचार्य श्री ने कहा अहार जी के बड़े बाबा का बड़ा आशीर्वाद…

“जीवन है पानी की बूंद” महाकाव्य के मूल रचयिता, महान जैन संत, आचार्य विमर्श सागर जी महामुनिराज की जन्म भूमि, धर्म नगरी जतारा में आज 20 मई 2023 शनिवार को संध्या बेला मे, नगर गौरव पूज्य आचार्य श्री ने अपने संघ सहित मंगल पदार्पण किया। नगर में विराजमान आचार्यश्री का अवशेष संघ, जो आचार्य श्री की गृहनगरी में ही विराजमान था, उन सभी शिष्य, शिष्याओं के साथ सम्पूर्ण नगरवासी गुरू भक्तों ने परम हर्षोल्लास के साथ आचार्य संघ का जन्मभूमि में महा मांगलिक भव्य प्रवेश कराया। भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि शिष्य एवं भक्तों का समूह नगर के प्रमुख स्थान “वैरवार तिगेला” पर मंगल आगवानी करने पहुँचा। आचार्य संघ की आहार चर्या समीपस्थ ग्राम माँची में सम्पन्न हुई। शाम 05:00 बजे ग्राम माँची से पद‌विहार करते हुए आचार्य संघ ने जन्मभूमि जतारा में प्रवेश किया। नगर के मुख्य स्थलों को मांगलिक तोरण – द्वारों से सजाया गया। भक्तों ने अपने घर-द्वार रंगोलियों से सुसज्जित किए एवं प्रासुक जल से गुरु चरणों का प्रक्षालन कर अपने सौभाग्य को सराहा। सम्पूर्ण जतारा नगरवासी एवं आस-पास के ग्रामवासी नागरिकों के हृदय में पूज्य आचार्य श्री, भगवान की तरह विराजमान हैं। सभी नागरिकों को गर्व होता है कि हमारे ही बीच से निकलकर एक जैन युवा ने हमारी समाज, हमारे नगर का नाम मात्र भारतवर्ष ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में उच्च शिखर पर पहुँचाया है। पूज्य आचार्य भगवन के नगर जन्मभूमि जतारा पर बहुत उपकार हैं जिन्हें नगरवासी कभी भुला नहीं सकते। महापुरुषों के जन्म से, उस धरा का एक एक कण पावन-पवित्र हो उठता है फिर जब वे महापुरुष स्वयं ही उस धरा पर अपने चरण रखते हैं तब तो धरती का कण-कण झूम उठता है। लौकिक जीवन के विद्यालय में जिन शिक्षकों ने गुरुवर को लौकिक शिक्षा प्रदान की थी, आज वे ही वयोवृद्ध शिक्षक आचार्य गुरुवर के चरणों में आकर अपना जीवन सफल बनाने के लिए गुरुदेव से धर्मसूत्रों को धारण कर अपने को कृतार्थ अनुभव कर रहे हैं। सिद्धक्षेत्र अहार जी से पदविहार करते हुए आ रहे आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज ने विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा – “मैं अहार जी के बड़े बाबा भगवान शान्तिनाथ स्वामी का महान- अतिशयकारी आशीर्वाद लेने के लिए सिद्ध क्षेत्र अहार जी पहुंचा था। भगवान के चरणों में पहुँचकर जन्म,तप,मोक्ष कल्याणक की आराधना करके जो मुझे आंतरिक आनंदानुभूति हुई वह वचनों से कही नहीं जा सकती, उसको मात्र अनुभव ही कर सकता हूँ। बड़े बाबा का नाम मात्र स्मरण करने से बड़े- बड़े काम भी लघु, और सहज होते चले जाते हैं। मैं तो बड़े बाबा भगवान शान्तिनाथ स्वामी का मांगलिक आशीर्वाद लेकर आया हूँ और आप सभी को भी यही आशीर्वाद देता हूँ कि आपके जीवन में भी सुख – शांति – समृद्धि निरंतर बड़ती रहे,बनीरहे ।भव्य अगवानी में जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र टांनगा, प्रकाश रोशन, पवन मोदी, राजीव माची, राजेश माते,मुकेश जैन बड़े,सुनील बंसल,जिनेंद्र कंजना, एडवोकेट सचिन देवराहा,अमित भंडारी,सलिल माची,सहित बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविकाऐं उपस्थित रहे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *