पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओ.पी. शाह समुदायिक क्रेन्द्र में चलाया जा रहा है आपदा मित्र के 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिसमें बीते चार दिन पहले बिहार के नौ जिला से मुख्यालय स्थित समाहरणालय से 100 की संख्या में प्रत्येक जिला से आपदा मित्र के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पटना रवाना रवाना हुए थे जिसमें लखीसराय, मुंगेर, सिवान, सहरसा, कैमुर, इत्यादि जिलें के लोग शामिल हुए जिसमें लखीसराय जिला से बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के पांच स्काउट छात्र जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी के आदेशानुसार जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के द्वारा पांच बच्चों को चयनित किया जिसमें बलराम कुमार, अनुराग आनंद, शंभु कुमार, साहुल कुमार, आशीष कुमार इन सभी लोगों ने भाग लिया।आपदा मित्रों को प्राकृतिक आपदा बाढ़, भुकम्प, बज्रपात, अगलगी, महामारी, नाव व सड़क दुर्घटना से बचाव करने की तकनीकी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ बिहार के नौ जिला से विभिन्न ब्लॉक स्तरों से दर्जनों के संख्या में 18 साल से लेकर 40 साल तक इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
Posted inBihar