अलीगढ़
रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
दो पक्षों में हुई खूनी लड़ाई
1 दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गांव बड़े महादेव में ग्रामीणों के बीच उस वक्त भगदड़ और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया…जब गांव के ही दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच और कहासुनी हो गई…बता दें की खेत में कूड़ा डालने और पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई इस कहासुनी के बाद दोनों ही पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने शुरू हो गए….वहीं दोनों तरफ से हुए इस हमले के बाद गांव के अंदर चीख-पुकार मच गई…बताते चले की धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से बोले गए हमले में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग लहूलुहान होकर खेतों में जमीन पर गिर गए। जबकि गांव के अंदर दो पक्षों के बीच हो रही इस खूनी लड़ाई को देख ग्रामीणों के द्वारा दो पक्षों में हो रही लड़ाई की सूचना कोतवाली अतरौली पुलिस को दी गई…वही सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और जमीन पर पड़े लहूलुहान लोगों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को हालत को चिंताजनक देखते हुए अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तो वही दोनों ही पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस घायलों का उपचार कराने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।