गर्मी के मौसम में गहराते रक्त संकट को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कई परियोजनाओं में से एक “उत्सर्ग” परियोजना के तहत रक्तदान शिविरो का आयोजन राज्य भर में शुरू किया था। इसी के तहत जिला भर में हो रहे रक्त की कमी को देकते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा विभिन्न थाना और फाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी को देकते हुए आज जमुड़िया थाना के अधीन चुरुलिया फांड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जहां करीब 165 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस मौके पर डीसी सेंट्रल डॉ कुलदीप एसएस,एसीपी श्रीमान्त बनर्जी,सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी,जमुड़िया थाना के प्रभारी राहुल देव मंडल,चुरुलिया फांड़ी के अधिकारी बिस्वजीत रॉय आदि मौजूद थे। इस दौरान एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि रक्तदान करना बहुत अच्छी बात है,आज चुरुलिया फांड़ी में सभी को स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे उम्मीद है कि हर साल इस चुरुलिया के लोग इस फांड़ी में रक्तदान करेंगे।उन्होंने कहा कि पुलिस के पेशे में उनको नौकरी करते हुए काफी लंबा समय हो गया है लेकिन चुरुलिया में आकर उन्होंने देखा है कि लोग यहां पर एक दूसरे का खून बहाना नहीं चाहते बल्कि ऐसे रक्तदान शिविरों में सम्मिलित होकर रक्तदान करना चाहते हैं यह देखकर उन्हें बड़ी खुशी हुई। जहां डीसी सेंट्रल डॉक्टर सोनावले कुलदीप सुरेश, एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमंत बनर्जी, सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जमुरिया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, चुरुलिया फांड़ि के अधिकारी बिस्वजीत रॉय आदि मौजूद थे । एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि रक्तदान करना बहुत अच्छी बात है, आज चुरुलिया फांड़ि में सभी को स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे उम्मीद है कि हर साल इस चुरुलिया के लोग इस फांड़ी में रक्तदान करेंगे । उन्होंने कहा कि पुलिस के पेशे में उनको नौकरी करते हुए काफी लंबा अच्छा हो गया है लेकिन चुरुलिया में आकर उन्होंने देखा है कि लोग यहां पर एक दूसरे का खून बहाना नहीं चाहते बल्कि ऐसे रक्तदान शिविरों में सम्मिलित होकर रक्तदान करना चाहते हैं यह देखकर उन्हें बड़ी खुशी हुई।
Posted inUncategorized