चट्टीबारियातु पंचायत के ग्राम पगार में पाँच दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर शनिवार को स्थानीय रकसाहि बंजरंज बलि मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई ! कलश यात्रा बिरहोर क्लोनी समीप सतकुंडिया नदी से वैदिक मन्त्रोचार के साथ कलश में जल भरकर चट्टीबारियातु गाँव भ्रमण करते हुवे पुनः यज्ञ मण्डप में स्थापित किया गया!इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया! जानकारी हो कि यज्ञ स्थल के बगल स्थित रकसाहि बजरंग बली मंदिर प्रांगण से सुबह बड़ी संख्या में महिला व कन्याएं कलश लेकर श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गाजा बाजा के साथ स्थानीय सतकुंडिया नदी पहुंचे!यहां यज्ञाचार्य रवि कांत शास्त्री ने विधि विधान से जल मातृका पूजन, पंचांग पूजन वैदिक रस्मों के तहत पूरा कराया! कलश में जल भरकर ग्राम पागर के बिरहोर क्लोनी, चट्टीबारियातु, मुख्य मार्ग से होकर रकसाहि मंदिर की परिक्रमा कर यज्ञ मंडप पहुंचे! इस दौरान बजरंगबली के जयकारा से क्षेत्र गुंजायमान रहा!कलश यात्रा में चट्टीबारियातु, पागर गांव आदि की महिलाएं व कन्याएं शामिल थी! यात्रा के समापन पर सबों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया! इसके पूर्व यज्ञ समिति की ओर से रकसाहि मन्दिर समीप सबों के लिए शरबत पानी की व्यवस्था की गई थी! मौके पर आयोजन समिति के गुड्डू दुबे सचिव कुलेस्वर प्र महतो कोषाध्यक्ष राजदेव ,समाजसेवी महेश महतो,सुरेश महतो,वार्ड सदस्य दिलेस्वर महतो,एवं यज्ञ समिति के सदस्य सहित सभी ग्रामीण सक्रिय थे!
Posted inJharkhand