टीकमगढ़ जिले के जतारा तहसील अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा लाड़ली बहना के बैंक खातों की केवाईसी व डीबीटी का कार्य किया जा रहा है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना योजना का लाभ लेने हेतु क्षेत्र की महिलाओं को केवाईसी व डीबीटी के लिए सुबह से शाम तक बैंक की लाइन में लगा रहना पड़ रहा है इसके बावजूद उन महिलाओं की केवाईसी वह डीबीटी नहीं हो पा रही है बैंक मौजूद महिलाओं ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग दो तीन बार अपने कागज जमा कर चुके है लेकिन बैंक कर्मचारी बदसलूकी करते हुए से हम लोगों को भगा देते हैं और कह देते हैं कि आपकी डीवीटी केवाईसी हो जाएंगी ना तो केवाईसी होती है ना ही डीवीटी ऐसी स्थिति में पात्र हितग्राहियों को लाडली बहना का लाभ मिल पाना बड़ा ही मुश्किल नजर आता है जब इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे के सामने से बचते नजर आए
Posted inMadhya Pradesh