नहाने गए एक व्यक्ति की अजय नदी में डूबने से मौत हो गई। कांकसा और इलमबाजार थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डूबे हुए व्यक्ति का शव बाहर निकाल। कांकसा थाना के पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्गापुर के रहने वाले दो लोग शुक्रवार शाम करीब कांकसा के देउल इलाके में घूमने आए थे, जहां दोनों लोग नहाने के लिए अजय नदी में उतरे।तभी अचानक उनमे से एक तनुज चक्रवर्ती नाम का 45 वर्षीय व्यक्ति अजय नदी के गहरे पानी में डूब गया।यह देख तनुज चक्रवर्ती के साथी ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।वही स्थानीय लोगों ने कांकसा थाने की पुलिस को सूचना दी,कांकसा थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद इलमबाजार थाने की पुलिस को सूचना दी.उसके बाद दो थानों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से अजय नदी के पानी में डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकालने में गोताखोरों को करीब एक घंटे से ज्यादा का समय लगा और उसे इलामबाजार ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना को लेकर राजनीतिक भी शुरू हो गई है। घटना को लेकर भाजपा के कांकसा मंडल नंबर दो के अध्यक्ष इंद्रजीत ढाली ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से कांकसा ब्लॉक के सभी नदी-नालों से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है। नदियों से अवैध रूप से बालू निकलने की वजह से नदियों में जहां तहा गहरा गोफ हो जाता है जिससे लोग जब नदी में नहाने जाते हैं तो गहरे गोफ के चपेट में आने से डूब कर मर जाते हैं। वही दूसरी ओर इन आरोपो के लेकर कांकसा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य ने दावा किया कि भाजपा अनावश्यक रूप से तृणमूल के नाम का इस्तेमाल कर राजनीति करने की कोशिश कर रही है.कोई भी मौत दुखद है। उस मौत का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। प्रशासन प्रशासन की तरह अपना काम करेगा। बालू तस्करी में कथित रूप से शामिल लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।
Posted inUncategorized