तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा एक दिन पहले ही जामुड़िया में एक समारोह में पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने की घोषणा के बाद फिर जामुड़िया में तृणमूल कांग्रेस का खुलकर आपसी गुटीय संघर्ष सामने आया। तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी को तृणमूल के एक अन्य गुट द्वारा पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि जामुड़िया एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस महासचिव शेख दिलदार अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ब्लॉक कार्यालय में घुसकर ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, उनके चालक और सहयोगियों के साथ मारपीट की। मालूम हो कि इस गुटबाजी की शुरुआत तृणमूल कांग्रेस के द्वारा ब्लॉक की गठित नई कमेटी के गठन से शुरू हुई थी। इसको लेकर सुब्रत अधिकारी ने कहा कि जब वह कार्यालय में बैठे थे तो तृणमूल के दूसरे गुट के करीब 100 लोग आए और उनसे गाली-गलौज और मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनके कार चालक ने घटना को रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर हमला किया गया।जामुड़िया में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाने की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति की नियंत्रण करने की कोशिश की। इस घटना के विरोध में सुब्रत अधिकारी के समर्थक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जामुड़िया में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है.पार्टी इस हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, पार्टी इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी.उन्होंने कहा कि जामुड़िया में अब सब तृणमूल कांग्रेस हैं उन्होंने कहा कि पार्टी ने किसी को पीटने का अधिकार नहीं दिया है.हमारे ब्लॉक अध्यक्ष के ऊपर हाथ उठाना किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यह पार्टी के लिए बहुत हानिकारक है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी गई है. पार्टी अतिशीघ्र उचित निर्णय लेगी।
Posted inUncategorized