मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
मुंगावली में अध्यक्ष सीट पर फसा पेंच
निर्दलीय पार्षद बनें किंगमेकर
नगरपरिषद मुंगावली के जो परिणाम निकलकर सामने आए उससे ये कहना बिलकुल गलत नही होगा की अध्यक्ष की सीट तो एक ही है पर उस पर राज करने वाले अनेक लोग है
मुंगावली में पन्द्रह वार्ड है और नगर सरकार के गठन के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम आठ वार्ड मेंबर चाहिए पर मुंगावली परिषद में ये बहुमत दोनो बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के पास उपलब्ध नहीं है…भाजपा से छः और कांग्रेस से पांच मेंबर चुनकर परिषद में आए और बाकी जो चार वार्ड से चुने गए मेंबर है वो निर्दलीय है इसलिए अभी ये कहना संभव नहीं है की नगरपरिषद में किस पार्टी का अध्यक्ष बनेगा…
इस पूरे घटनाक्रम में एक नाम है दीपक कुमार पालीवाल जो सिंधिया के बेहद करीबी है और मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र सिंह के खासमखास इस चुनाव में वह मुख्यभूमिका में थे , उन्होंने बताया की हम परिषद का गठन करेंगे और इतिहास बनाएंगे , हम सभी भाजपाई एकजुट है जो निर्दलीय है वह हमारे भाजपा परिवार का हिस्सा है जब हमने उनसे पूछा की जिनको पार्टी के द्वारा छः वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है वो सभी कार्यकर्ता वापिस भाजपा में आएंगे तो उन्होंने बताया की इस फैसले को पार्टी के द्वारा विचार किया जायेगा और शीर्ष नेताओं के द्वारा पार्टी के हित में फैसला लिया जाएगा…