एक महिला ने झाझा थाना मंे पदस्थापित पुलिस के कई पदाधिकारियों पर यौन उत्पीड़न व आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाई है।मामला को लेकर झाझा थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव की रहने वाली मनोज कुमार दास की पत्नी निर्मला कुमारी ने इस संदर्भ में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार को आवेदन भी दिया है।दिये गये आवेदन में महिला ने बताई कि 14 मई को मेरे मोबाईल पर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विभांशु शेखर का फोन आया और सास-ससुर के द्वारा थाने में आवेदन देने की बात कहते हुये मुझे थाना बुलाया।जिसके बाद मै अपने पति और बहन के साथ थाना पहुॅची तो विभांशु शेखर गाली गलौज करते हुये मुकदमों में फंसा देने की धमकी देते हुये मेरे पति का काॅलर पकड़कर घसीटते हुये आॅफीस ले गया और दस हजार रूपये का डिमांड किया।वही सास ससुर से किसी भी तरह की कोई विवाद नही होने की बात जब मैने किया तो मौजूद पुलिस पदाधिकारी सुबोध यादव मुझे जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुये गंदी हरकत करते हुये जूता से मारपीट करने लगा और मेरे ब्लाॅउज का पकड़ते हुये मुझे घसीटते हुये आॅफीस ले तक गया ताकि सीसीटीवी कैमरा से दूर रह सके और पैसे की डिमांड किया।जिसके बाद डर से उसे 2800 रूपये दिया।इधर मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि महिला के दिये गये आवेदन पर छानबीन किया जा रहा है। लोकेशन -झाझा /जमुई( बिहार) ब्यूरो रिपोर्ट
Posted inBihar