खरगोन 19 मई 23 नर्मदा नदी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और नदी के भीतर मशीनों का उपयोग कर रेत निकालने के कार्य पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को राजस्व और खनिज विभाग को सख्त निर्देश जारी करते हुए कार्यवाही करने की हिदायत दी थी। निर्देश थे कि नर्मदा क्षेत्र सहित सभी खदानों का सीमांकन कर मुनारे लगाए। इसी हिदायत के चलते नर्मदा क्षेत्र क्षेत्र में जिले की 15 स्वीकृत खदानों के सीमांकन के साथ ही मुनारे लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान अपने और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य तेजी से चल रहा है। बड़वाह, मण्डलेश्वर और कसरावद क्षेत्र में राजस्व तथा खनिज दलों द्वारा प्रत्येक स्वीकृत खदानों की जाँच की सीमा चिन्ह एवम् खदान का नोटिस बोर्ड चेक किया गया। जहां सीमा चिन्ह नहीं लगे वहाँ सीमांकन कर सीमाचिन्ह बनवाये तथा रेत ठेकेदार और प्रतिनिधियों को साफ तौर पर हिदायत दी गई है। उनके द्वारा स्वीकृत रेत खदान के अलावा अन्य नर्मदा नदी के अंदर उत्खनन करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही रेत ठेका निरस्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh