दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ महानगर क्षेत्र के सासनी गेट के विश्व भारती पब्लिक स्कूल का है जहां आज साइबर थाना टीम द्वारा स्कूली बच्चे स्टाफ के साथ साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया वही उन्हें साइबर फ्रॉड के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी गई इस मौके पर साइबर थाना सीओ के साथ-साथ साइबर थाना क्राइम की पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। वही स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्कूल में साइबर टीम के द्वारा जो भी बातें बताई गई हैं और ऐसी बाते जो कुछ थोड़ी थोड़ी तो सभी को पता होती है लेकिन आगे भी डीप नॉलेज बच्चों को मिली है क्योंकि ये सब बहुत छोटे नही है और आजकल का जो समय है सब बच्चे फोन और किसी न किसी में जुड़े हुए है क्योंकि जबसे कोरोना टाइम शुरू हुआ है और एजुकेशन में भी फोन यूज होने लगा है तो उससे कही न कही बच्चों को जो नुकसान होता है उसके बारे में जानकारी मिली है इसके अलावा ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिससे कि पेरेंस्ट भी जुड़े रहते है जो की कही न कही आप सुनते रहते है कि किसी का अकाउंट हैक हो गया या पैसे बैंक से निकल गए है इन चीजों के बारे में आज बच्चो ने जानकारी ली है और मेरे ख्याल से इस मेसेज को वो अपने फ्रेंड और रिलेटिव्स को भी इसके बारे में जानकारी देंगे। सायबर सीओ नीलम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा सभी लोग देख रहे है पूरे विश्व में सायबर क्राइम हो रहे है ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जागरूकता अभियान निरंतर किए जा रहे है इसी के परिपेक्ष में हम लोगो द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशन में इन कार्यक्रमों को निरंतर कर रहे है जिससे जो भी घटनाक्रम हो रहे है वो आगे न हो ।
Posted inuttarpradesh