केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मनातू के गोपदा के जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामचंद्र पांडे को जनवितरण प्रणाली के राशन की कलाबजारी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा! वाक्या 19मई की है! उक्त आशय कि जानकारी देते हुए मनातू पंचायत के समाजसेवी लाल बिहारी गंजू ने बताया कि पंचायत के मुखिया देवंती देवी और हमे ग्राम गोपदा के कई कार्ड धारियों और ग्रामीणों ने सुचना दिया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा कार्डधारियों के बीच मिलने वाली राशन का कालाबजारी दिन दहाड़े किया जा रहा है! सुचना के अधार पर मुखिया के टीम द्वार औचक निरीक्षण किया गया जिस पर पाया कि डीलर के द्वारा खुलेआम राशन की कालाबजारी की जा रही है! कालाबजारी में शामिल विक्रेता और क्रेता को रंगे हाथों पकड़ा गया! घटना कि जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केरेडारी और प्रखंड बिकास पदाधिकरी को दिया गया है! और मांग किया गया है कि डीलर के उपर विधि संगत कार्यवाही की जाय!
Posted inJharkhand