पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत लोहड़ा पंचायत के संघर्ष शील मुखिया सुमित्रा देवी ने कई स्कूलों के किये औचक निरीक्षण।सरकारी स्कूलों के भ्रमण के दौरान मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता मंदीप कुमार , समाज सेवी धर्मेंद्र मेहता, मुकेश कुमार मेहता, बासु वार्ड संख्या7 के वार्ड सदस्य संगीत देवी, तथा लोहड़ा वार्ड संख्या 2 सदस्य अन्नु मिश्रा भी मौजूद रहे।स्कूल गतिविधियों जांचोउपरांत कई विद्यालय की पठन-पाठन ,स्वक्षता, रनिंग वाटर तथा एम डि एम की स्थिति समुचित बेहतर नजर आई।वही दूसरी ओर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहड़ा के प्रधानाध्यापक को मौके पर लोहड़ा पंचायत मुखिया सुमित्रा देवी ने कही किसी भी तरह का कमी स्कूल अंतर्गत नही होना चाहिए ।साथ ही साथ सुमित्रा ने कहीं की भविष्य में कभी भी किसी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न नही होना चाहिए जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल रहे । स्कूल के प्रधानाध्यापक अवदेश कुमार ने कहा कि जो भी कमी मुखिया की दृष्टिकोण से नजर आ रही है उसमें त्वरित सुधार निश्चित तरीके से करेंगे।
Posted inJharkhand