कटनी जिले में एक युवक जिसका नाम अर्जित वर्मा बताया जा रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के हस्ताक्षर युक्त लेटर का उपयोग करते हुये मेडिकल इक्विपमेंट और टेंडर दिलाने के नाम पर पांच युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये ले लिया था। काफी समय गुजर जाने के बाद जब कुछ भी काम नही हो पाया तो युवकों द्वारा पैसे वापस करने की बात अर्जित वर्मा से होने लगी।अर्जित वर्मा धमकी देने लगा यदि तुम लोग हमें परेशान करोगे तो हम सुसाइड कर लेगें और उल्टा फंसा देगें लेकिन युवकों ने किसी बात की परवाह नही की और कटनी सिटी कोतवाली जा कर अपनी आप बीती थाना प्रभारी को बताई।मामल हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस संतुलित कदमों के साथ विवेचना जारी की लेटर असली है या फर्जी इसकी तहकीकात करने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया।विभाग द्वारा लेटर फर्जी करार देने के बाद आज पुलिस ने कथित ठग को गिरफ्तार कर लिया। ठग अर्जित वर्मा कटनी जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डा. यशवंत वर्मा का भतीजा है।
Posted inMadhya Pradesh