मा रक्षा काली सबकी रक्षा करें, इसी कामना के साथ झरिया के प्राचीनतम मंदिरों में से एक और श्रेष्ठ है झरिया पोदार पाड़ा की रक्षा काली मंदिर ।जहां भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ तो सालों भर लगी रहती है परंतु जेठ महीने की अमावस्या को एक विशेष पूजा होती है, जिसमें दूर दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर रक्षा काली के दरबार में पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में भीड़ होती है ,इस पूजा की खास बात यह है कि 24 घंटे के अंदर मां की प्रतिमा बनने से लेकर विसर्जन तक हो जाती है । आइए हम भी मा रक्षा कली के चरणों में नमन करते हुए जानते हैं क्या कह रहे हैं वहां के पुरोहित और श्री श्री मा रक्षा काली मंदिर सेवा समिति के सदस्यगण। कैमरामैन अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की मां के दरबार में हाजिरी के जरिए।
Posted inUncategorized