बक्सर – सांसद अश्वनी चौबे इन दिनों चुनावी वर्ष में रेल यात्रा की सुविधा के लिए ट्रेनों के ठहराव…

लगातार इलाके से गायब रहने वाले बक्सर के सांसद अश्वनी चौबे इन दिनों चुनावी वर्ष में रेल यात्रा की सुविधा के लिए ट्रेनों के ठहराव की लगातार अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दिखाते फिर रहे हैं वही बक्सर जिले में रेलवे यात्री कल्याण समिति के सदस्य लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में बक्सर आरा के बीच तुड़ीगंज स्टेशन पर बक्सर सांसद केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का संसदीय क्षेत्र की जनता समेत रेलयात्री कल्याण समिति के नेताओं ने पुतला फूंका विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी किया । बक्सर में अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव को मंत्री हरी झंडी दिखाकर संसदीय इलाके की जनता को रेल की सुविधा का दावा कर रहे थे वही तुड़ीगंज स्टेशन पर यात्री कल्याण समिति के लोगों ने विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी कर कहा कि इलाके से 4 वर्ष तक गायब रहने वाले सांसद चुनावी वर्ष में जनता को रेल यात्रा की सुविधा का झूठा आश्वासन दिखाकर ठगने की कोशिश में लगे हैं । पटना बक्सर दैनिक यात्री कल्याण समिति के शाखा अध्यक्ष कमेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बक्सर के सांसद यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के नाम पर छलावा कर रहे हैं । बक्सर सांसद के कार्यकाल में किसी ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ बल्कि यहां से अपरइंडिया , तूफान एक्सप्रेस , बनारस एक्सप्रेस , फरक्का एक्सप्रेस , तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन पटना और बनारस जैसी ट्रेन कोरोनावायरस के नाम पर बंद कर दिया गया । पटना बनारस के बीच बक्सर जिले की जनता को ना तो स्थानीय लोगों के लिए लोकल ट्रेन की व्यवस्था और ना ही समतुल्य दूसरी ट्रेनों का परिचालन किया गया । जिससे संसदीय क्षेत्र की जनता स्थानीय स्तर पर रेल यात्रा से वंचित हो रही है रेल कल्याण यात्री समूह के सदस्यों ने कहा कि कोरोना के नाम पर ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया जो अब तक वसूला जा रहा है बक्सर से वरुणा की टिकट किराया ₹30 डुमराव का टिकट किराया ₹30 लिया जाता है जबकि महज 10 किलोमीटर ट्रेन यात्रा की दूरी है । बक्सर से चौसा महज 7 किलोमीटर हैं किराया ₹30 रुपये वसूली करती हैं रेल । आयोजित कार्यक्रम में उमेश प्रसाद डॉक्टर सुधीर कुमार विजेंद्र प्रसाद कुमार अवतार रामचंद्र शर्मा सूर्यदेव सिंह महेंद्र प्रसाद मुन्ना प्रसाद विनोद प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में दैनिक यात्री और तुड़ीगंज गांव के आसपास के स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *