INTRO -भागलपुर नाथनगर प्रखंड अंतर्गत नूरपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में पानी का भारी किल्लत है, गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सरकार का हर घर नल जल योजना का पानी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है, जबकि सरकार का नये फरमान में पीएचडी विभाग को लोगों तक पानी पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है लेकिन हर घर जल को पहुँचाने में पीएचडी विभाग फेल है ऐसा ही मामला नाथनगर के नूरपुर पंचायत वार्ड नंबर एक का है, जहां लोग पानी पीने के लिए परेशान और हैरान हैं, वहीं नूरपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक के लोगों का आरोप है कि सात निश्चय योजना से हमलोगों को अभी तक पानी नहीं मिल पा रहा है जबकि पीएचडी विभाग भी फेल है, वहीं पीएचडी विभाग के एसडीओ को दूरभाष पर नूरपुर पंचायत वार्ड नंबर एक में हो रही पानी की समस्या को लेकर जब अवगत कराया गया तो उन्होंने पानी की समस्या के सामाधान के लिए जल्द ही दूर करने की बात कही है, देखना है कि पीएचडी विभाग कितना सरल और सजग है।
Posted inBihar