कोको’ के डायरेक्टर जय कुमार है और संदीप रेड्डी वासा इसके प्रोड्यूसर है। अब तेलुगू इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जिसे इंडिया की पहली ऑथेंटिक साइंस फिक्शन थिलर कहा जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर वॉर पर बेस्ड इस फिल्म के अनाउंसमेंट ही काफी दिलचस्प है। अल्लू अर्जुन को लेकर ‘पुष्पा’ जैसी बेहद पॉपुलर और कामयाब फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सुकुमार, साउथ सिनेमा में बहुत बड़ा नाम है। यहां पूरब का क्या मतलब है , यह आपको फिल्म की कहानी से समझ आएगा ।इस फिल्म की कहानी का मेन प्लॉट यह है कि साइबर जासूसी के दौर में चाइना और पाकिस्तान बेस्ड हैकर ग्रुप ने हाथ मिला लिया है। और दोनों देशों के हैकर्स के एक होने से इंडिया के लिए खतरा पैदा हो गया है। फिल्म के लीड किरदार का नाम निक्की है। फिल्म का टाइटल ‘कोको’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है।
Posted inUncategorized