हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के 3 महीना बीतने के बाद अब स्टॉक एक्सचेंज ने बड़ा फैसला लिया है। BSE और NSE ने शुक्रवार को अडानी ग्रुप की तीन कंपनियां- अडानी टोटल गैस लिमिटेड(ATGL), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड(ATL) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड(AGEL) को एडिशनल सर्विलांस मैसर्स(ASM) से हटाने की घोषणा की है। *जोरदार झटका दिया था हिंडनबर्ग ने। हिंडनबगर्ग की रिपोर्ट अडानी इंटरप्राइजेज के FPO के लांच होने से कुछ दिन पहले आई थी। इसकी बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में तेज गिरावट शुरू हो गई थी। * अडानी ट्रांसमिशन मार्केट से पैसे जुठाएगी। BSE और NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध दो अलग-अलग सर्कुलर के मुताबिक स्टॉक्स को 15 मई को ए.एस.एम फ्रेमवर्क से हटा दिया जाएगा। MSCI ने गुरुवार को कहा था कि अडानी समूह की दो कंपनियां, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन, 31 मई को MSCI इंडिया इंडेक्स छोड़ देगी। *अडानी इंटरप्राइजेज का बड़ा ऐलान। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या अन्य स्वीकार्य मोड के जरिए इक्विटी शेयर बेचकर फंड जुटाने की योजना बना रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड नहीं मार्केट से 12,500 करोड रुपए जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
Posted inUncategorized