बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा पर बिहार प्रवेश बक्सर में पहली बार हुआ अर्चना का ठहराव आज से दो मिनट का बक्सर स्टेशन पर भी रुकेगी अर्चना । बक्सर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने बक्सर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन रवाना । इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के ए डी आर एम आधार राज , वाणिज्य अधिकारी सरस्वती चंद्र , बक्सर स्टेशन मुख्य प्रबंधक राजन कुमार समेत कई अधिकारी रहे मौजूद । बक्सर में ट्रेनों का ठहराव को लोकसभा चुनावी वर्ष के रूप में देखा जा रहा है । बताते चलें कि पटना स्टेशन के बाद सबसे बड़ा राजस्व रेल को देने वाला बक्सर स्टेशन हैं । आज भी बिहार और उत्तर प्रदेश के देश के कोने कोने यात्रा करने वाले सबसे ज्यादा यात्री रेल यात्रा करते है ।
Posted inBihar