जमुई/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शानदार समापन। 5-14 मई तक चलने वाले प्रशिक्षण संस्थान में जिले के विभिन्न पंचायतों में रहने वाले ग्रामीण युवाओं को आजीविका संबंधित प्रशिक्षण दिया गया,जिसके तहत पशुपालन, वर्मी कंपोस्ट, कृषि संबंधित जानकारियां सहित कई महत्वपूर्ण कौशलों से अवगत कराया गया। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जमुई शाखा द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण में पहुंचे युवक और युवतियों ने प्रशिक्षणोपरांत स्वरोजगार उत्पन्न करते हुए अन्य ग्रामीण युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। कृषि कार्य और पशुपालन द्वारा भी रोजगार के बेहतर विकल्प वर्तमान समय में उपलब्ध है, जिसकी सहायता से युवा स्वरोजगार उत्पन्न कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक उपेंद्र नाथ लाल दास , फैकल्टी राजेश रोशन, ऑफिस असिस्टेंट मृत्युंजय कुमार, और राकेश कुमार ,प्रशिक्षक राजेश रोशन ने बताया है कि हमारे यहां स्वरोजगार के लिए , गाय भैंस पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, जैसे प्रशिक्षण दिया जाता है और लोगों को यह मुद्रा लोन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी जाती है जिसे लोग स्वरोजगार अपने आप कर सके
Posted inBihar