मंडला – जान पर बन आई डोलोमाइट की ओवर लोडेड हाइवा आमजन के साथ राहगीरों की जान को खतरा

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर एशिया महाद्वीप का उच्च क्वालिटी का लो सिल्का का डोलोमाइट मुगद्ररा, भड़िया, भावरताल की खदानो से आने संचालित होती हैं और प्रचुर मात्रा में डोलोमाइट निकाला जाता है जो सबसे अधिक मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ मैं ट्रेन के माध्यम से सप्लाई सप्लाई की जाती है खदानों से हाइवा और डम्फर के माध्यम से 15 किलोमीटर दूर से डोंगरी रेलवे स्टेशन के परिवाहन किया जाता है वही क्षमता के अनुसार क्षमता से अधिक वाहनों को लोड किया जाता है और बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर गाड़ियों को झटका लगने पर गाड़ियों लोड गिट्टी रोड पर राहगीरों पर गिरती है। और राहगीर चोटिल होते हैं वही तेज रफ्तार डंपर ज्यादा चक्कर लगाने के चक्कर में अत्यधिक गति से रोड पर परिवाहन करते हैं रोड पर गिरी गिट्टी गाड़ियों के टायर के नीचे आने से दुकानदारों औऱ स्कूली बच्चों को चोटिल कर रही है बार-बार हिदायत देने के बाद भी डंपर चालक अनसुनी कर रहे हैं और अपनी मनमानी पर अड़े हुए जब स्कूली बच्चों से चर्चा की गई तो बच्चों ने जानकारी दी कि हर रोज हमारे स्कूल की कोई न कोई छात्रा चोटिल हो रही है लेकिन कोई कार्यवाही ना होना समझ के परे है प्रशासन से हमारा निवेदन है कि किसी भी तरीके से इन पर रोक लगाई जाए इनकी गति पर नियंत्रण किया जाए और क्षमता अनुसार इन पर माल लोड हो ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *