सीएसपी पिंटू सिंह बघेल ने सोमवार को पुलिस थाना झारड़ा पहुँच कर सीएम हेल्पलाइन जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों सहित अन्य जन शिकायतों की सुनवाई कर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। शिविर में सीएसपी पिंटू सिंह बघेल सहित थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह बंदेवार, एएसआई राकेश मेड़ा, एएसआई सेवाराम डोडियार मौजूद रहे। जिन्होंने शिकायतकर्ताओं की विभिन्न शिकायतें जिनमें घरेलू-जमीन संबंधी विवाद, पैसों के लेन-देन, संबंधी सहित अन्य शिकायतों को सुना गया। साथ ही मौके पर ही शिकायतों का निराकरण भी किया सीएसपी ने शिविर में आए हुए प्रत्येक शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और अधीनस्थों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करें। साथ ही शिकायतकर्ता से विनम्रतापूर्वक चर्चा कर उनकी शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही करें और त्वरित संतुष्टीप्रद निराकरण करते हुए शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत कराए इस मौके पर समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद था
Posted inMadhya Pradesh