बेड़ियां समीप आसपास के ग्रामों में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 का रविवार को शुभारंभ किया गया। बेड़िया सेवा सहकारी समिति कार्यालय में आयोजित समारोह में किसानों के आवेदन लिए गए। समारोह में बेड़िया के 14 किसानों ने अपने आवेदन जमा किए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सचिन बिरला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं किसान पुत्र हैं और किसानों की पीड़ा से वाकिफ हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत प्रदान करने के लिए किसान ब्याज माफी योजना का क्रियान्वयन किया है। इस योजना से संपूर्ण प्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत बेड़िया के 373,भुलगांव के 53,भोगावां निपानी के 94,रावेरखेड़ी के 98 कृषकों के 1 करोड़ 64 लाख रु का ब्याज माफ होगा। सताजन सेवा सहकारी संस्था ग्राम खमलाय में भी ब्याज माफी योजना के अवेदन लिए। समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष गुलाबचंद सिनगुने, बैंक जिला सहकारी बैंक खरगोन के पूर्व उपाध्यक्ष बलिराम पटेल,रामेश्वर सिनगुने, दिलीप पटेल,मुकेश मुकाती,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश राठौड़, जनपद सदस्य बाबुलाल चौधरी, राजेंद्र नामदेव, प्रबंधक प्रेमलाल बिरला, प्रबंधक लक्ष्मीनारायण भटोरे,संस्था प्रबंधक देवेंद्र बिर्ला,संस्था कर्मी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh