झाझा-वन विभाग की टीम ने शनिवार को झाझा थानाक्षेत्र के मानीकथान से अवैध केंदू पत्ता(बीड़ी पत्ता) को जब्त किया।वही इस मामलें में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।दरअसल वन विभाग के पदाधिकारी को मानिकथान में अवैध केंदू पत्ता सूखाने की सूचना प्राप्त हुआ जिसके बाद डीएफओ पीयूष बरनवाल के निर्देशानुसार वन विभाग के वन परिसर पदाधिकरी झाझा फोरेस्टर अनिल कुमार की अगुवाई में वनविभाग कर्मी बनारसी,निशा कुमारी,पूजा कुमारी एवं अन्य लोगों की एक टीम गठित की गई और गठित टीम ने मौके स्थल पर छापेमारी किया।छापेमारी में वनविभाग की टीम को 21 बोरा केंदु पत्ता बरामद हुआ।जिसको जब्त करते हुये वनविभाग की टीम ने वनक्षेत्र कार्यालय झाझा कैंपस लाया।वन परिसर पदाधिकारी ने बताया कि इस मामलें में भीमदेव यादव साकिन बखौरी बथान और मोहन यादव साकिन मानीकथान के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।वन परिसर पदाधिकारी ने बताया कि जब्त केंदु पत्ता की कीमत लगभग पचास हजार रूपये होगा।
Posted inBihar