उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत किच्छा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। किच्छा पुलिस ने कोतवाली अंतर्गत टीचर कॉलोनी क्षेत्र से पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को करीब छह लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान टीचर कॉलोनी स्थित एक मकान से एक पुरुष एवं दो महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से करीब 63 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सत्यापन अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शक के आधार पर टीचर कॉलोनी किच्छा निवासी गण वेद प्रकाश, वेद प्रकाश की पत्नी चंदा देवी तथा वेद प्रकाश की भाभी किरन को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी वेद प्रकाश , किरन तथा चंदा देवी के कब्जे से करीब 63 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर कब्जे में ले ली। एसपी सिटी ने बताया कि किच्छा पुलिस को लंबे समय से टीचर कॉलोनी क्षेत्र में स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थ बेचने की सूचनाएं मिल रही थी जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाते हुए सत्यापन अभियान चलाया गया और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल गई। पुलिस के अनुसार किरन का पति आनंद उर्फ ननुआ तथा कलुआ यूपी के बरेली क्षेत्र से स्मैक की खरीद करता है और पकड़े गए आरोपी घर से तथा मोहल्ले में आसपास घूम कर नशे के आदी लोगों को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर फुटकर में स्मैक की बिक्री करते हैं। एसपी सिटी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी और नशा तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति की जांच के बाद अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Posted inUncategorized