भागलपुर – पैसे के लेनदेन को लेकर युवक पर सरेशाम फायरिंग

भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक एनएच 80 पर सरेशाम ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना चारपहिया वाहन चालक युवक के साथ हुई। हालांकि घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। युवक ने थाना पहुंचकर आपबीती बतायी। जानकारी के मुताबिक नाथनगर उपरटोला निवासी मो. खालिद और सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर सरौख निवासी निवासी मिथुन कुमार के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ वर्षो से विवाद चल रहा था। घटना को लेकर मो. खालिद ने बताया कि मिथुन कुमार तीन साल पहले उसकी गाड़ी चलाया करता था। कुछ गलत शिकायत मिलने पर उसका हमने हिसाब करके उसे काम से हटा दिया। वह लगातार उससे 50 हजार रुपए देने की मांग करता था। जबकि कोई बकाया उसके पास नहीं था। शुक्रवार शाम को वे अपने गैरेज परबत्ती जा रहा था। जैसे कार लेकर वो सुभाष चौक के आगे ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा मिथुन अपने दोस्त के साथ उसपर गोली चला दी। उसका निशाना चूक गया वरना उसकी मौत हो जाती। फिर खदेड़कर मिथुन के दोस्त को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी आतिश कुमार के रूप में हुई है। ललमटिया एसएचओ मिथलेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। एक की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपित मिथुन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्र बताते हैं कि गांजा व नशीली पदार्थ की तस्करी को लेकर ऐसी घटना हुई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *