राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था, तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान भी खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी लेकिन कांग्रेस ने भारी बहुमत से कर्नाटक चुनाव में जीत सुनिश्चित कर ली है, इसको लेकर कांग्रेसियों में खासा खुशी की लहर देखी जा रही है। इस खुशी में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा भी अपने आप को रोक नहीं पाए, उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी और उन्होंने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देशवासियों को एक करने का काम करते हैं लेकिन बीजेपी देश में धर्म के नाम पर फूट डालने का काम करती है देश को तोड़ने का काम करती है लोकतंत्र को तोड़ने का काम करती है नफरत फैलाने का काम करती है जिसके चलते आज कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को जवाब दे दिया है, कर्नाटक में कांग्रेस भारी मतों से जीत कर विजय पताका लहरा रही है, सभी कांग्रेसियों को व देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बजरंगबली पूरे देश की जनता का है सिर्फ बीजेपी का नहीं ,यह कर्नाटक की जनता ने इस चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस को जीता कर जता दिया।
Posted inBihar