सिंगरौली – कांग्रेस को वोट देने का दंश झेल रही सिहावल विधान सभा क्षेत्र की जनता

सिंगरौली,जिस क्षेत्र के विधायक सत्ताधारी पार्टी के नही रहते उस क्षेत्र में विकाश की रफ्तार अक्सर कम होते देखा जाता है,अब देखिए ना मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक हैं इसका नतीजा यह निकल रहा है कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र पिछले करीब एक दशक से विकाश से कोसों दूर चला गया,उदाहरण के लिए आपको बता दें कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र के देवसर में सीएम राइज स्कूल प्रस्तावित था, लेकिन देवसर विधायक उसे अपने विधानसभा क्षेत्र के वरगवां में उठा ले गए अब देवसर विधायक सुभाष चंद्र वर्मा ने इसमें क्या गलत किया अपना कर्तव्य तो निभाए,हर विधायक चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में विकाश कार्य हों,लेकिन सिहावल विधानसभा क्षेत्र की जनता अब क्या करे,विधायक कमलेश्वर पटेल तो बोल देंगे की हमारी सरकार नही है इसलिए हमारी नही चलती या फिर और कुछ वजह बताकर पल्ला झाड़ सकते हैं लेकिन सच्चाई तो जनता जान रही है, इसी तरह से अन्य विकाश कार्यों का भी हाल है,एक ओर जहां देवसर विधायक सुभाष चंद्र वर्मा अपने क्षेत्र में जन हितैसी विकाश कार्यों का पिटारा खोल रहे हैं वहीं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल जनता से दूरी बनाना ही उचित समझ रहे हैं,दरअसल सिहावल विधानसभा क्षेत्र की तुलना देवसर विधान सभा से इसलिए की जा रही है क्योंकि एक तो दोनो पड़ोसी क्षेत्र हैं,साथ ही दोनो क्षेत्रों में अलग अलग पार्टी के विधायक हैं ऐसी स्थिति में दोनो क्षेत्रों में हो रहे विकाश कार्यों की गति से स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों में क्या फर्क रहता है देवसर की सीएम राइज स्कूल अब बनेगी वरगवां में सीएम राइज योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में नवीन संशोधन का समावेश, आधुनिकरण बच्चों का संरक्षण विकास स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार और बच्चों की शिक्षा और अन्य गतिविधियों को जागरूकता बढ़ाने के इत्यादि कार्य किए जाएंगे, तो बच्चों की भविष्य संवारने वाला सैक्षणिक संस्थान सिहावल विधानसभा क्षेत्र के देवसर में प्रस्तावित था लेकिन इसे देवसर विधायक सुभाष चंद्र वर्मा अपने क्षेत्र के वरगवां में ले गए और सिहावल विधायक देखते रह गए जबकि सीएम राइज स्कूल ब्लॉक मुख्यालय में ही होना चाहिए और वरगवां ब्लॉक मुख्यालय नही है जबकि देवसर ब्लॉक मुख्यालय है,यहां तक कि देवसर विकासखंड से प्रप्रोजल भी चला गया था सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन अब वही बात हुई कांग्रेस को वोट देने का दंश झेल रहे देवसर ब्लॉक के लोग, स्वीकृत हैंडपंपों का खनन तक नहीं करा सके सिहावल विधायक सिहावल विधानसभा क्षेत्र की जनता विकाश कार्यों से कितनी दूर है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में स्वीकृत हो चुके हैंडपंपों का खनन तक नही हो पाया,एनसीएल सीएसआर से सिहावल विधानसभा क्षेत्र के देवसर स्थित झखरावल तथा बूढ़ाडांण सहित कई गावों में हैंडपंप करीब दो साल से स्वीकृत हैं लेकिन सिहावल विधायक आज तक खनन नही करा सके,जबकि उनको इसके लिए पहल करना चाहिए,क्षेत्र के लोगों की माने तो सिहावल विधायक को पता ही नही होगा कि उनके क्षेत्र में क्या क्या समस्या है क्योंकि उनको अक्सर जनता से दूरी बनाते देखा जाता है,हालाकि ये भी हो सकता की शायद हैंडपंप सिहावल विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृत हैं इसी वजह से खनन नही हो पा रहा है इसमें श्रेय लेने का भी लफड़ा हो सकता है फिलहाल क्षेत्र की जनता ऐसी स्थिति में क्या करे ये विचारणीय पहलू है देवसर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकाश कार्यों पर एक नजर देवसर विधानसभा क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों पूर्व विकाश की धारा से नही जुड़ सका था,क्षेत्र में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का कुछ गांवों में बहुत ही अभाव था,कुछ नदियों में पुल पुलिया नही हुआ करती थीं लोग आवागमन बहुत कठिनाई से करते थे लेकिन इन दिनों क्षेत्र में विकाश की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ रही है विधायक सुभाष चन्द्र वर्मा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कई बड़े जन हितैसी कार्यों को मूर्त रुप देने में सफल रहे हैं,उदाहरण स्वरूप सबसे बड़ा काम क्षेत्र में वरगवां तथा शरई को नगर परिषद बनाया गया ,इसके अलावा खुटार का स्टेडियम अधूरा था जिसे एनटीपीसी सीएसआर से राशि स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराया गाथा तथा विधायक द्वारा लोकार्पण भी कर दिया गया।वहीं वरगवां,राजमिलन तथा माड़ा में दो – दो करोड़ के तीन स्टेडियम स्वीकृत हुआ,देवसर विधानसभा क्षेत्र में अटल सामुदायिक भवन बिलौजी वैढन की तरह बड़ा सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ है तथा एक एक करोड़ के अन्य छः सामुदायिक भवन विभिन्न गांवों में स्वीकृत हुए हैं,साथ ही 15–15 लाख के दस

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *