ग्यारसपुर के सीएम राइज स्कूल में 1 मई से प्रारंभ हुए समर कैंप का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया । जिसमें कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया समर कैंप में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, आर्ट एंड ग्राफ, खेल, संगीत का प्रशिक्षण दिया गया । समापन के दौरान मंच से स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई । जिनमें नारी शक्ति, संस्कृति, संस्कार, के ऊपर से प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य ज्योति प्रकाश नेमा ने विद्यार्थियों को उनके जीवन स्तर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा को लेकर मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम में स्कूल के सभी मेंटर और शिक्षक मौजूद रहे वहीं अतिथियों के द्वारा भी मंच से विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूल के विद्यार्थी एवं पालक मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ खेल, संगीत, व्यक्तित्व विकास आदि गतिविधियां CM राइज़ स्कूल में संचालित की जा रही है, जो बच्चों के विकास में उपयोगी साबित हो रही हैं ।
Posted inMadhya Pradesh