मुखिया के दबंगई से परेशान पशुपालन विभाग के कर्मी पहुंचे डीआईजी कार्यालय पशुपालन विभाग के कर्मी ने कहा दबंग मुखिया का पति लूट लिया सब कुछ ,आए दिन करता रहता है परेशान मुखिया जी तो मुखिया जी मुखिया जी के पति भी किसी से कम नहीं, उनकी दबंगई अगर देखनी हो तो सीधे आ जाइए बांका जिला अंतर्गत ककवारा के पिपरा गांव, वह किस कदर लोगों को परेशान करते हैं इसका जीता जागता सबूत आपको यही के लोग देंगे। बांका जिला अंतर्गत ककवारा के पिपरा गांव के मुखिया पति की दबंगई से पीड़ित होकर कटोरिया में कार्यरत पशुपालन विभाग से चतुर्थवर्गीय कर्मी परमेश्वर यादव आज डीआईजी विवेकानंद के पास पहुंचे उन्होंने मुखिया के दबंगई से तंग आकर यह कदम उठाया। परमेश्वर यादव ने बताया मुखिया पूजा रंजन के पति रंजन यादव जबरन हम लोगों के फसल को काट लेते हैं 5 बीघा मकई थी 50 क्विंटल छड़ था 50 बोरी सीमेंट थी 20 हजार ईट थे, मूंग की फसल तैयार हो रही है उस पर भी ट्रैक्टर चलवा दिया, यह सारी दबंगई से हम लोग काफी परेशान हैं हम लोग डीआईजी से यही गुहार लगाने आए हैं कि इसे जल्द से जल्द खत्म कर शांति का माहौल मेरे गांव में कायम किया जाए जिससे लोग यहां शांत चित्त होकर अपना जीवन यापन करें यहां के मुखिया पति से लोग काफी भयभीत और परेशान रहते हैं।
Posted inBihar