औरंगाबाद में उत्पाद महकमा अब हैंड स्कैनर का कमाल दिखाने सड़कों पर उतरा है . हैंड स्कैनर लिए विभाग की पुलिस सड़कों की खाक छान रही है। हालांकि अभी कोई सफलता नही मिली है, पर विभाग के हौसले बुलंद है. विभाग को उम्मीद है कि उनका प्रयास रंग लाएगा और शराब के धंधेबाजों की खैर नही होगी। इसी बुलंद इरादे के साथ उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार की शाम एनएच-119 पर उतरी। पूरी टीम ने एनएच पर हैंड स्कैनर से वाहनों को स्कैन करना शुरू किया .दो घंटे में भी सफलता नही मिलने पर उम्मीद के साथ अब अगले पड़ाव पर काम में लगी है.औरंगाबाद के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया हैंड स्कैनर के माध्यम से मद्य निषेध के पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एनएच-19 पर शहर में जसोईया मोड़ पर मद्य निषेध विभाग द्वारा जांच पदाधिकारियों के 05 सदस्यीय दल द्वारा व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया .यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है कि हैंड स्कैनर एक अत्याधुनिक स्कैनर है। इसके माध्यम से स्कैन करते ही यह पता चल जाता है कि वाहन के अंदर क्या लोड है. उत्पाद विभाग द्वारा इसी स्कैनर का इस्तेमाल वाहनों में छिपाकर ढ़ोए जा रहे अवैध शराब का पता लगाने में किया जा रहा है। इस मामले में इस स्कैनर के बेहद कारगर होने के कारण ही अवैध शराब के धंधेबाजों के हांथ-पाव फूल गए है . संभवतः इसी कारण वें परहेज पर चल रहे है जिसके चलते विभाग को अभी सफलता नही मिल रही है।
Posted inBihar