कांकसा थाना पुलिस के मदत से एक लापता बच्चे को बरामद कर जिसके उपरांत बच्चे को सबकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दे कि पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना अंतर्गत गृहस्थपारा निवासी कलीमुद्दीन शेख ने अपने इकलौते संतान आतिब शेख उम्र लगभग 11 वर्ष को पढ़ने के लिए बालगोना मदरसा में भर्ती कराया था.आतिब शेख 18 जनवरी 2023 को बिना किसी को बताए उस मदरसे से चला गया। उसके बाद कलीमुद्दीन शेख ने अपने पुत्र बहुत खोजा लेकिन उसका कोई बता नहीं चला।उसके बाद भातार थाना में गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चे ने पहले कटवा-बर्दवान लोकल ट्रेन पकड़ी, फिर बर्दवान से हावड़ा जाने के लिए ट्रेन पकड़ी,हावड़ा से फिर दिल्ली और वहां से ट्रेन पकड़ कर राजस्थान के एक गांव में पहुंचा।उस गांव के कुछ लोगों को बच्चे को अकेले इधर-उधर घूमते देख शक हुआ और वे लोग बच्चे को लेकर आगरा सैल्टर होम ले आए.आगरा सैल्टर होम में बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका घर पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ स्थित कांकसा का रहने वाला है इसके बाद आगरा सैल्टर होम से कांकसा थाना पुलिस को इसकी सूचना दिया गया। कांकसा थाने की पुलिस ने लापता लड़के के पिता को फोन किया तो पता चला कि एक फरवरी को भातार थाने में उनके बेटे के नाम से गुमशुदगी की डायरी किया गया है।इसके बाद पांच महीने के बाद भतार थाना के पुलिस प्रशासन की मदद से लड़के के पिता ने आगरा होम से अपने बेटे को पूरी तरह स्वस्थ्य पाया अपने बेटे को वापस पाकर पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने कांकसा थाना एवं भातार थाना के एसआई पार्थबाबू और ओसी अरुण सोम को बहुत धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि आज बर्दवान कोर्ट से लड़के को पिता की कस्टडी में लौटा दिया गया।
Posted inUncategorized