देवसर। हायर सेकेंडरी की परीक्षा संपन्न हो चुकी है और परीक्षा परिणाम अभी प्रतीक्षित है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग सत्र 2023- 24 की प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभी से कमर कस चुका है। ज्ञात हो कि प्रदेश महाविद्यालयों में सत्र 2021- 22 से नई शिक्षा नीति-2020 लागू हो चुकी है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विषय चयन को लेकर समय-समय पर अनेक प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिससे महाविद्यालय सहित विभाग के साथ छात्र छात्राओं और अभिभावकों को अनेक प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इस परेशानी के पीछे कहीं-न-कहीं अभिभावकों, विद्यार्थियों और ऑनलाइन संचालकों को इस नई शिक्षा नीति की समुचित जानकारी का अभाव पाया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय से एक प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण हाल ही में भोपाल में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर इन तमाम समस्याओं और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। यह प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय देवसर में 15 मई 2023 सोमवार को 2:00 बजे दिन आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में शासन के निर्देशानुसार कक्षा 12वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और ऑनलाइन संचालकों से आग्रह है कि निर्धारित समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हों। जिससे जानकारी से अवगत कराया जा सके। ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों से छात्र- छात्राओं, अभिभावकों और ऑनलाइन संचालकों को परेशानी से बचाया जा सके।
Posted inMadhya Pradesh