सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में पूर्व सीआईएसएफ इंस्पेक्टर, ईसीएल के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया,आज सीबीआई कोर्ट मे होगी पेशी स्क्रिप्ट।केंद्रीय जांच सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमे पहली बार एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पूर्व इंस्पेक्टर आनंद मोहन सिंह और दूसरे ईसीएल के पूर्व अधिकारी सुनील कुमार झा को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनों पर कोयला तस्करी मामले में मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला से रिश्वत लेने का आरोप है.सीबीआई ने नोटिस भेजकर गुरुवार को दोनों को पूछताछ के लिए कोलकाता के निजाम पैलेस में बुलाया गया था।वहां दो लोगों को लंबी पूछताछ के बाद शाम सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई सूत्र के अनुसार ये सभी इस मामले को लेकर सवालों का सही जवाब नहीं देना चाहते थे और जांच में सहयोग नहीं करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों को शुक्रवार को आसनसोल स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
Posted inUncategorized