नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर श्री नीरज सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस जिला समिति के सदस्यों के सहयोग से विगत समय से ब्लड बैंक मैं ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था हो रही है हेल्प डेक्स से मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में आसानी हुई है जिला अस्पताल में रेन बसेरा के शुभारंभ से कम खर्च पर सोने/रहने की उत्तम व्यवस्था, चाय नाश्ता पानी कूलर की ठंडी हवा के साथ, दूर ग्रामों से आने वाले लोगों परिजनों को डेड बॉडी को घर ले जाने के लिए कम खर्च पर शव वाहन सरलता से उपलब्ध हो जाता है गांव गांव में रक्तदान शिविर की सोच से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान मैं जागरूकता देखी जा रही है पूर्व में ग्राम पंचायत आरी में आयोजित रक्तदान शिविर बहुत ही कारगर रहा है बच्चों में होने वाली भयानक बीमारी सिकल सेल थैलेसीमिया जिसके लिए अभी कंट्रोल रूम वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है आगामी कार्य की भूमिका रेड क्रॉस के माध्यम से बनाई जा रही है जिसमें प्रदेश कमेटी से डॉक्टर उमेश सेठा, चेयरमैन चंद्र गोपाल मलैया, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ आनंद पाठक, डॉ राजेश माहेश्वरी, डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय, गौरव सेठ, किसान केशव साहू, हेमंत चौधरी, डीएस डांगी, उदित दुबे, विपिन जैन, नीरजा फौजदार, अंजना स्वर्णकार, डॉक्टर वसंत जोशी, अनिल अग्रवाल प्रदीप मिश्रा देवदत्त गौर धर्मेंद्र तिवारी गोविंद दुबे एवं अच्छी व्यवस्थाओं के लिए शेर सिंह बड़कुर को जाना जाता है सहित सभी सदस्य पुरजोर तरीके से कार्य कर रहे हैंl वही किसान केशव साहू ने बताया जल्द ही गांव गांव के स्कूलों में जूनियर रेड क्रॉस सदस्य छात्र-छात्राओं की बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा l भारतीय रेड क्रॉस जिला नर्मदापुरम इस वर्ष की थीम हम जो भी करें हृदय से करें पर निरंतर कार्य कर रहा है l
Posted inMadhya Pradesh