सनावद- 11 मई 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा गुरुवार को गोगांवा और सनावद तहसील के भ्रमण पर रहे। उन्होंने इस दौरान जनसेवा शिविरों का जायजा लेने के अलावा सनावद सिविल अस्पताल का भी औचक निरीक्षण करने पहुँचे। ओपीडी के समय 5 बजकर 20 मिनट तक बीएमओ डॉ. हंसा पाटीदार के अलावा कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। उपस्थिति पंजी में भी हस्ताक्षर नहीं पाये गये। कलेक्टर श्री वर्मा ने बीएमओ डॉ. पाटीदार को अमले पर नियंत्रण रखने और समय पर डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं पाये जाने पर आपत्ति जताई। कलेक्टर श्री वर्मा ने एनआरसी का भी अवलोकन किया। यहां सिर्फ एक बच्चा पाया गया। इस पर भी सेवा का लाभ सभी को मिले इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर पूरे बेड भरे रखने की हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम श्री बीएस कलेश, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण चांगर, जनपद सीईओ श्री रोहित पचौरी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh