निवाड़ी जिले की ग्राम पंचायत सिनोनिया खास के ग्राम लिधौरा मैं इस बार सिनोनिया खास ग्राम पंचायत के लिधौरा गांव के सभी ग्राम वासियों ने वोटिंग ना करने का फैसला लिया एवं ग्राम पंचायत के चुनाव चल रहे हैं इसी दौरान उन्होंने अपनी शर्तें सरपंच प्रतिनिधि एवं विधायक एवं मंत्री जी एवं माननीय शिवराज सिंह चौहान के समीप शर्तें रखें स्तरों में पिछले कई पीढ़ियों से हम लोग ग्राम पंचायत सिनोनिया खास ग्राम लिधौरा में अपना जीवन यापन कर रहे हैं इसी दौरान कई तमाम बड़े नेता झूठे वादों का आश्वासन देकर हमसे वोटिंग के दौरान फिर से झूठे वादे कर कर बहला फुसलाकर बोट मांग लेते एवं कई पीढ़ियों से हमने अपनी सड़क के लिए जो हमारे गांव से जुड़ी जाए उसके लिए कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को शिकायत पत्र भी दिया गया सबसे बड़ा मुद्दा जब सामने आया कि कोई भी ग्रामवासी किसी भी गंभीर रूप से हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पाती एवं पानी की समस्या स्वास्थ्य समस्या एवं शिक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही प्रशासन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनेताओं द्वारा आश्वासन ही आश्वासन दिया जाता है इस बार ग्राम पंचायत सिंनोनिया के ग्राम लिधौरा वासियों ने वोटिंग ना करने को लेकर कमर कसी एवं चुनाव का बहिष्कार किया जिसमें समस्त लिधौरा वासियों उपस्थित रहे राजकुमार यादव विकास यादव सुखराम यादव हरिराम रामकुमार यादव अर्जुन यादव गजराज सिंह यादव रामसहाय महेंद्र रघुवीर लाल सिंह विशाल संदीप जितेंद्र अरविंद आजाद मुकेश फूल सिंह कैलाश यशपाल एवं महिलाएं ने भी खूब जोरों शोरों से प्रदर्शन किया
Posted inMadhya Pradesh Uncategorized