झरिया – Nova Power को कोयला उठाव की मांग को लेकर लोदना मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन

झरिया:भारतीय जनता पार्टी लोदना मंडल ने मंगलवार को Nova Power को कोयला उठाव की मांग को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोदना मंडल के संयोजक शैलेंद्र सिंह ,संजय यादव, राजाराम पासवान और रविकांत पासवान ने कहा कि कोयला के अवैध कारोबारियों से साठगाठ कर क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी के द्वारा अंकित D.0 के कोयला उठाव में अवरोद्ध कर स्थानीय युवाओं को रोजगार से बंचित करने काम किया है, Nova Power को कोयला भवन मुख्यालय द्वारा लोदना क्षेत्र के एन0टी0 / एस०टी० डिपार्टमेन्टल कोल डिपो से कोयला उठाव का आदेश निर्गत् हुआ है परन्तु लोदना क्षेत्र के सेल्स अधिकारी मोटी रकम के लेन-देन के प्रयास में Nova Power के कोयला उठाव में अवरोद्ध करते हुए यह कह रहे हैं कि वहां औद्योगिक से अशांति पैदा होगी। उसी डिपार्टमेंटल कोल डिपो से अन्य सभी D.O. धारकों (RTPS MPL इत्यादि) को पैसा लेकर सेल्स अधिकारी द्वारा कोयला उठाव कराया जा रहा है। इन तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि सेल्स अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए कम्पनी का आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है।Nova Power को कोयला उठाव कराने की व्यवस्था की जाय ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके अन्यथा हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के विरुद्ध उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी। आन्दोलन से उत्पन्न किसी प्रकार की औद्योगिक अशांति की पूर्ण जिम्मेवारी स्थानीय प्रबंधन की होगी। लोदना मंडल के प्रतिनिधियों ने लोदना एरिया मैनेजर सब स्टेशन रामनुज प्रसाद को एक मांग पत्र सौपा है.रामनुज प्रसाद ने बताया कि हमे किसी तरह कोई सूचना नही मिला है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *