खरगोन – दर्दनाक हादसा, यात्री बस नदी में गिरी, 15 की उखड़ी सांसे, 50 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन मैं मंगलवार सुबह 8:40 बजे एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 15 यात्रियों की मौत हुई है इसमें 3 बच्चे 6 महिलाएं खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 50 लोग घायल है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। घटना के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं बस डोंगरगांव और दसगांव के बीच बोराड नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। नदी सूखी हुई थी। डोंगरगांव के रहने वाले राज पाटीदार ने बताया की मां शारदा ट्रेवल्स की बस मैं 40 से अधिक लोग सवार थे पुलिस प्रशासन पहले डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हमने बस के कांच छोड़कर घायलों को बाहर निकाला घायलों को आपने संसाधनों से अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 5 मिनट पहले ही बस निकली थी लेकीन बस तेज रफ्तार में चल रही थी। बस मे 40 से अधिक लोग सवार थे मौके एम्बुलेंस पर और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए बस पुल से नीचे जा गिरी बस में 40 मे अधिक यात्री थे। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है लेकिन 15 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई रेस्क्यू जारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। ड्राइवर बस छोड़ कर फरार है। एसडीएम ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊंन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ है फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि बस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था तभी बस अनियंत्रित हो गई। खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया की घटना स्थल से मेंने .अधिकारियों को निर्देश दिए की जो गंभीर रूप से घायल है उनको इंदौर रेफर किया जय और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है कुछ को पास के गांव में पीएससी पर भेज दिया गया है। विधायक ने बताया की जब ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया की यहां से गुजरने ने वाली प्रत्येक बस तेज रफ्तार में चलती है। परिवहन विभाग ने जी 5-5 मिनिट की। गैप का जो समय दिया है उसके वजह से बसे तेज रफ़्तार से चलती है। और बड़ी दुर्घटना का रूप ले लेती है। विधायक जोशी ने बोला कि मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख दिया जाय और एक परिवार से एक वेक्ति को सरकारी नौकरी देना चाइए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *