बिजली कर्मचारी दिनभर मेंटनेंस कार्य में जुटे हुए हैं संतरांचल के बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र सहित आस-पास के गांवो में एक सप्ताह विगत पहले आंधी तूफान बारिश के दौरान गिरे पेड़ों की छाटाई,तार विद्युत पोलों खड़ा करने के लिए दिनभर बिजली विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं जो विद्युत खंभे व तार टूटे गए उन्हें बदलकर नए खंबे तार लगाने का मेंटेनेंस कार्य में बिजली कर्मचारी जुटे हुए हैं वही जेई के निर्देशन पर मानसून के दौरान विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे कहीं कोई घटना दुर्घटना जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए विद्युत तारो ट्रांसफार्मर एवं अन्य उपकरणों की मेंटेनेंस कार्य पर दिन भर लगे हुए हैं । साथ साथ अलग-अलग फीडरो के भी मेंटेनेंस का कार्य सहित दुरुस्त करने में लगे हुए हैं कठिन से कठिन रास्ते में भी पहुंच कर अपने कार्यों को पूर्ण करने में लगे
Posted inMadhya Pradesh