मंडला – बांधवगढ़ पहुचें 18 बारहसिंघा कुल संख्या हुई 37 दूसरी खेप में रखा गया है Age Composition का…

मंडला के विश्वप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में आज सुबह 18 बारहसिंघों को मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में शिफ्ट किया गया इसके पहले 19 बारहसिंघे पहले खेप में 26 मार्च को 11 नर और 8 मादा बारहसिंघों को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया था अब बांधवगढ़ में बारहसिंगा की कुल संख्या 37 हो चुकी है. कुल 100 की संख्या में बारहसिंघा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) से बांधवगढ़ राष्ट्रिय उद्यान लाए जाने का प्लान है जिसमे अभी 63 लाए जाने शेष है. इस बार भी जिन 18 बारहसिंगा को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया है जिनमे 16 मादा और 2 नर है इन्हें भी बोमा कैप्चरिंग तकनिकी के माध्यम से एक बड़े वाहन में शिफ्ट करके लाया है. बारहसिंघों में एक बात और खास है,इस बार जिन 18 बारहसिंघो को लाया गया है उनमे Age Composition का विशेष ध्यान रखा गया है. भिन्न भिन्न उम्र के बारहसिंगा बांधवगढ़ की आबोहवा से अगले 3 साल तक परिचित होने के लिए बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में बने इनक्लोजर (बाड़े) में रखा जा रहा है. बाड़े में एसी भी व्यवस्था की गई है की कोई भी हिंसक वन्यजीव इसके अंदर प्रवेश न कर सके.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *