पानसेमल शासकीय महाविद्यालय में विश्व रेड क्रास दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ.राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, SDM पानसेमल रमेश सिसोदिया, डीपीसी सोरभसिंह राठौर,तहसीलदार हितेंद्र भावसार, नायाब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, बीएमओ डॉक्टर अरविंद किराड़े,नगर परिषद सीएमओ रमेश भांवरे,जनपद पंचायत CEO महेश पाटीदार,बीआरसी जितेंद्र बाविस्कर, नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवम गणमान्य मोजूद रहे।क्षेत्र के दूरगामी ग्रामों से भी रक्तविरो ने आकर रक्तदान किया।वही महाराष्ट्र के तापी नदी के किनारे स्थित कपिलेश्वर से धार्मिक कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए पानसेमल पहुंचे परम पूज्य स्वामी देवेश्वर तीर्थ महाराज भी रक्तदान करने पहुंचे।उन्होंने बताया की जब उन्हें रक्तदान करने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस पुनीत कार्य में शामिल होने की इच्छा जताई और रक्तदान किया।रक्तवीरो को प्रमाण पत्र भी वितरित कर उन्हें दूध बिस्किट और केले भी दिए गए,शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर प्रकाश सोलंकी ने 24 वी बार रक्तदान किया वही बीएमओ डॉक्टर अरविंद किराड़े ने सपत्नीक रक्तदान किया।शासकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय का स्टाफ,छात्र छात्राओं,स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधियों,शिक्षक,अतिथि शिक्षको,अधिकारियों कर्मचारियों,संत जन,दिव्यांग जन सहित गणमान्यजनों ने रक्तदान किया।
Posted inMadhya Pradesh