कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के माइंस ऑनर एजेंट व मैनेजरो को पत्र लिखकर माइनिंग क्षेत्र में हिट स्टॉक से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। गर्मियों के दौरान खुली खदाने सबसे अधिक असुरक्षित होती है कुछ मामलों में भूमिगत खानों में गर्मी के कारण भी कर्मी प्रभावित होते हैं ज्यादातर अपर्याप्त वेंटिलेशन के कारण एक सर्वे के दौरान कर्मियों से पूछताछ मैं सामने आया कि ज्यादातर मामलों में हीटस्ट्रोक प्रमुख सहायक कारण था इसलिए खान प्रबंधक सभी फील्ड अधिकारियों पर्यवेक्षकों और कामगारों को उच्च आयु मंडली तापमान के संपर्क में आने के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में शिक्षित करें ताकि आवश्यक सावधानी बरती जा सके और बिना देरी किए उचित प्राथमिक उपचार हो
Posted inJharkhand