राजस्थान में चुनावी मौसम है और कांग्रेस में इस बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इस पर सियासत तेज हो गई है। धौलपुर में गहलोत ने पायलट गुट पर एक बार फिर प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक , मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तरह ने बीजेपी ने उनकी भी सरकार गिराने की भी साजिश की थी। जिसमें हमारे कुछ नेता मिले हुए थे। अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार 2020 के राजनीतिक संकट से बच गई क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक कैलाश मेघवाल ने उनकी सरकार को गिराने के ‘षडयंत्र’ का समर्थन नहीं किया। अशोक गहलोत के दावे से राजस्थान की सियासत में हड़कंप मच गया है। कैलाश मेघवाल ने और वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहां की हमारे यहां कभी भी परंपरा नहीं रही है पैसे के बल पर इस प्रकार चुनी हुई सरकारों को गिराने की।गहलोत ने कहा भाजपा विधायक रानी ने भी वसुंधरा राजे कैलाश मेघवाल की बात सुनी कहा कि मुझे भी ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए।
Posted inUncategorized