ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा वैक्सीनेशन अभियान
सभी से बूस्टर डोज लगवाने की अपील
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है….उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा ने दी…उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर जिले में अभी 12:30 लाख व्यक्तियों का बूस्टर डोज बकाया है… वहीं ऐसे सभी व्यक्तियों को तुरंत बूस्टर डोज लगवाना चाहिए जिन्होंने नही लगवाए…अभी महानगर में 50 सरकारी संस्थाओं द्वारा वैक्सीन डोज लगाया जा रहा है..साथ ही शीघ्र ही प्राइवेट चिकित्सालय में भी यह सुविधा निशुल्क की जाएगी…बता दे की सरकार का लक्ष्य है कि कोई व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के ना रह पाए इसलिए सभी संस्थाओं एवं सभी नागरिकों से अपील है 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीनेशन का एक्स्ट्रा डोज लगवाए और अपने आप को सुरक्षित करें….