उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के क्रम में डीडीसी प्रेरणा दीक्षित भी मौजूद रही। निरीक्षण दौरान उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा। उपायुक्त ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मेडिसीन ओपीडी, मनोरोग विभाग, स्किन विभाग, ईएनटी ओपीडी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, दंत विभाग, ब्लड बैंक, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट समेत गायनी ओटी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डो में तय चिकित्सकों के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबन्धक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा की प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है, डीएमएफटी मद से पूर्व में ही चिकित्सकों के गैप को भरने के प्रयास किए है जो आगे भी जारी रहेगें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते है इसलिए उन्हे उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराए।
Posted inJharkhand