स्लग- खतरे में जिंदगी
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
स्थान- हल्द्वानी
एंकर- हल्द्वानी सहित पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है। नाले को पार करने के दौरान लगातार हादसों की घटनाएं भी सामने आ रही है उसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी से महज 7 किलोमीटर दूर विजयपुर गांव का है जहां सूखी नदी अपने उफान पर है, स्कूली छात्र और ग्रामीण जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे हैं। यहां तक की नदी के बीचो-बीच से लोग स्कूटर मोटरसाइकिल और छोटी बड़ी गाड़ियों को भी निकाल रहे हैं जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण सूखी नदी पर पिछले 75 सालों से पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान भी नहीं दे रहा है। विजयपुर गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं जहां सूखी नदी से ही आने जाने का एकमात्र रास्ता है। लेकिन बरसातों में नदी उफान पर आ जाने से लोगों के लिए हमेशा मुसीबत उठानी पड़ती है। वहीं एसडीएम मनीष कुमार का कहना है की सूखी नदी पर पुल स्वीकृत हो गया है और बरसात बाद इसका काम शुरू हो जाएगा, ग्रामीणों से अपील की गई है की ज्यादा बरसात होने पर नदी पार न करें।
बाइट- मनीष कुमार, एसडीएम हल्द्वानी