नवादा – जिला परिषद उम्मीदवार का किया गया ऐलान नाम का किया एमएलसी ने घोषणा

जिला परिषद उम्मीदवार का किया गया ऐलान, नाम का किया एमएलसी ने घोषणा नवादा के नारदीगंज जिला परिषद क्षेत्र उत्तरी से उम्मीदवार का घोषणा एमएससी ने किया कहा बाल्मीकि प्रसाद सिंह का नाम पर घोषणा आपको बता दें कि समर्थक 5 लोग जिला परिषद के उम्मीदवार के रेस में चल रहे थे लेकिन नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के निर्देश पर बाल्मीकि यादव को उम्मीदवार बनाया गया है जिसका घोषणा एमएलसी के द्वारा किया गया है। राजबल्लभ प्रसाद समर्थित उम्मीदवार का चयन आम सहमति से कर लिया गया है । आज नवादा परिषदन में पत्रकारों के बीच इसकी घोषणा करते हुए एमएलसी अशोक कुमार बिनोद यादव ने बताया कि नारदीगंज उत्तरी जिला परिषद सदस्य हेतु होने वाले उपचुनाव में राजबल्लभ प्रसाद खेमें से पांच उम्मीदवार मैदान में थे। इन पांचो संभावित उम्मीदवारों ने कई दौर की मीटिंग के बाद आपस में निर्णय लेते हुए एक मैदान में पांच उम्मीदवार बाल्मीकि प्रसाद , शैलेन्द्र कुमार , सरिता देवी , छोटेलाल प्रसाद , राजीव यादव उर्फ़ लाल जी डटे हुए थे किन्तु आज एमएलसी अशोक कुमार और भाई बिनोद यादव की पहल पर सभी उम्मीदवारों ने बाल्मीकि प्रसाद की उम्मीदवारी तय कर दी । विदित हो कि यह सीट निवर्तमान जिला परिषद अशोक कुमार के एमएलसी निर्वाचित होने पर खाली हो गया था जिसपर उपचुनाव हो रहा है । मौके पर सभी दावेदारों ने अपना दावा वापस लेते हुए सर्वसम्मति से बाल्मीकि प्रसाद यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया । बाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि हमारे नेता राजबल्लभ प्रसाद के संघर्ष और समर्पण को जनजन तक पहुँचाने हेतु हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे । उन्होंने कहा कि सभी दावेदारों समेत बिनोद यादव और अशोक यादव के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और इन सबके भरोसे पर खरा उतरने का वचन देता हूँ । बाल्मीकि प्रसाद यादव नारदीगंज प्रखण्ड के केसौरिया गांव निवासी हैं और लंबे समय से राजद और राजबल्लभ प्रसाद की राजनीति में सक्रीय रहे हैं ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *